Priyanka Gandhi Shimla Visit: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शिमला (Shimla) दौरे पर हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में मिली जीत के बाद जश्न के लिए जब प्रियंका गांधी हिमाचल कांग्रेस के राज्य कार्यालय पहुंची, तो नगर निगम शिमला चुनाव जीतकर आई महिला पार्षदों ने प्रियंका गांधी के सामने अपने अधिकार की बात रख दी. महिला पार्षदों ने प्रियंका गांधी के सामने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर अपनी दावेदारी जाहिर की है.
मेयर-डिप्टी मेयर पद पर जताई दावेदारी
महिला पार्षदों ने प्रियंका गांधी से कहा कि कांग्रेस की के कुल 24 पार्षदों में से 14 महिलाएं जीत कर आई हैं. यह कुल संख्या का दो-तिहाई है. ऐसे में महिलाओं को उनका अधिकार दिया जाना चाहिए. यही नहीं, नगर निगम शिमला में आधी आबादी भी महिलाओं की ही है. इस नाते भी मेयर-डिप्टी मेयर पद पर महिलाओं का अधिकार बनता है.
मुख्यमंत्री से कही मांग पर विचार करने के बात
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने महिला पार्षदों की बात को सुना और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनकी मांग पर विचार करने की बात कही. हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से कोई जवाब तो नहीं मिला, लेकिन प्रियंका गांधी की ओर से मांग पर विचार करने की बात कहने से सरकार पर भी महिलाओं को अधिकार देने का दबाव बढ़ गया है.
क्या कहती हैं महिला पार्षद?
नाभा वॉर्ड से जीत दूसरी बार जीतकर आई कांग्रेस पार्षद सिमी नंदा ने कहा कि मेयर-डिप्टी मेयर पद पर महिला पार्षदों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित थीं, लेकिन इससे 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा महिलाएं चुनाव जीत कर आई हैं. आधी आबादी भी महिलाओं की ही है. ऐसे में मेयर-डिप्टी मेयर पद पर महिलाओं का अधिकार बनता है.
14 मई को अहम बैठक में होगा फैसला
गौरतलब है कि नगर निगम शिमला का मेयर- डिप्टी मेयर चुनने के लिए कांग्रेस ने 14 मई को शाम 5 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास एक ओवर में होनी है. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला के विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में कांग्रेस के सभी 24 पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में पार्षदों के साथ राय- मशवरा करने के बाद मेयर- डिप्टी मेयर का चेहरा तय होगा. इसके बाद 15 मई को सुबह 11 बजे बचत भवन में पार्षदों की शपथ होगी और इसके बाद मेयर डिप्टी मेयर का चयन होगा. नगर निगम सदन में केवल 9 पार्षदों के साथ पहुंची भारतीय जनता पार्टी मेयर-डिप्टी मेयर पद पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.