One year of Sukhu Goverment: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को 11 दिसंबर के दिन एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में जश्न मनाने की तैयारी है. सुक्खू सरकार की पूरी टीम इन दिनों इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी है. राज्य सचिवालय में आयोजन को लेकर रोजाना बैठकों का दौर भी चल रहा है. इस बीच अब राज्य सरकार कांग्रेस संगठन के लोगों को भी आयोजन सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपेगी. इस संदर्भ में 7 दिसंबर को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक रखी गई है.
संगठन के पदाधिकारियों को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां
हिमाचल कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि इस बैठक में सभी जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और अग्रणी संगठन के प्रमुखों को बैठक में जरूरी तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इस बैठक में समारोह की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही पदाधिकारी को अहम जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी. 7 दिसंबर को होने वाली इस बैठक की खबर प्रतिभा सिंह के उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें एक साल के जश्न समारोह को लेकर कॉन्फिडेंस में नहीं लिया है.
प्रतिभा-सुक्खू के बीच रिश्ते सुधरने पर संशय बरकरार
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने खुलकर यह कहा था कि उनसे एक साल के कार्यकाल के कार्यक्रम को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. प्रतिभा सिंह ने अपने बयान में यह तक कहा था कि संगठन की वजह से ही सरकार बनी है. ऐसे में संगठन के साथ चलना जरूरी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी यह याद दिलाया था कि वह खुद भी एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और हिमाचल कांग्रेस से होते हुए ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. इसके बाद अब सरकार और संगठन के बीच होने वाली यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. हालांकि, बैठक के बाद संगठन और सरकार के बीच रिश्ते सुधरने पर संशय बरकरार है.