PMAY for Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के लिए आफत के बीच राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए छह हजार घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. प्रदेश में आपदा की वजह से प्रभावित लोगों के लिए यह खबर किसी संजीवनी से कम नहीं है जिन लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई अपने आशियाने में लगे और बारिश ने वह आशियाना छीन लिया उनके लिए यह बेहद राहत बेहद अहम है.
हिमाचल को किसने दिलाई मदद?
केंद्र सरकार की ओर से मिली मदद के बाद अब कांग्रेस-बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ भी नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर इस राहत के लिए आभार व्यक्त किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल विकराल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार तत्परता से हरसंभव सहायता कर रही है.
'आपदा प्रभावितों के जख्मों पर मरहम'
बीते दिनों उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बाढ़ और बारिश से घरों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह घर ध्वस्त हो गए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्षा व बाढ़ प्रभावितों को घर देने का अनुरोध किया था. इसके बाद हिमाचल में छह घरों के निर्माण की मंजूरी दी गई है. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री ने हमारे अनुरोध पर पांच हजार घरों के निर्माण की मंजूरी दी थी. इन घरों की मंजूरी आपदा प्रभावितों के जख्मों पर मरहम का काम करेगी.
'CM के निर्देश पर हमने की थी मुलाकात'
वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस मदद के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद उन्होंने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को यह मदद दी है. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित पत्र राज्य सरकार को प्राप्त हो चुका है. जल्द ही इससे जुड़े नियम की जानकारी भी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जब वे केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले थे, तब हिमाचल प्रदेश में नुकसान कुछ काम था. लेकिन, उसके बाद कोई बारिश की वजह से यह नुकसान बढ़ गया है. उन्होंने इस मदद के लिए केंद्र का आभार व्यक्त किया. साथ ही अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को के साथ उनके मंत्री भी ग्राउंड जीरो पर हैं और लगातार काम में जुटे हुए हैं.
राजनीति जारी, लोगों को राहत
अब हिमाचल प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों के बीच भले ही इस राहत की श्रेय लेने की होने लगी हो. लेकिन, यहां प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिली है. जिन लोगों ने अपने आशियाने गवाए, उन्हें अब केंद्र सरकार की मदद से नए घर मिल सकेंगे. हालांकि प्रभावित लोगों को अब भी यह डर सता रहा है कि कहीं सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते इस राहत में लंबा वक्त न लग जाए.