Himachal-Maharashtra Covid Update: हिमाचल में 367 और महाराष्ट्र में 803 नए मामले आए सामने, जानें- क्या है इन दोनों राज्यों का हाल?
Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को सामने आए 803 नए मामलों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,874 हो गई है. वहीं हिमाचल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,933 हो गई है.
![Himachal-Maharashtra Covid Update: हिमाचल में 367 और महाराष्ट्र में 803 नए मामले आए सामने, जानें- क्या है इन दोनों राज्यों का हाल? Corona Update 367 new cases Himachal Pradesh and Maharashtra 803 new Cases reported Himachal-Maharashtra Covid Update: हिमाचल में 367 और महाराष्ट्र में 803 नए मामले आए सामने, जानें- क्या है इन दोनों राज्यों का हाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/26c156871d737d73eb88c6d28b978be01680848047257489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal-Maharashtra Covid Update: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 367 केस और महाराष्ट्र में 803 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण से हिमाचल में एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में तीन और लोगों ने जान गंवाई. दोनों राज्यों में स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मरीजों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,933 हो गई है. वहीं शिमला में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है.
हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को मिले 367 संक्रमितों में से कांगड़ा में 85, मंडी में 76, हमीरपुर में 50, बिलासपुर में 31, सोलन में 24, सिरमौर और चंबा में 20-20, शिमला में 19 , कुल्लू में 15, ऊना में 13 और लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में सात-सात मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ने से परेशान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया था. वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को सामने आए 803 नए मामलों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,874 हो गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,454 हो गई है.
RAT के जरिए की जा रही ज्यादा टेस्टिंग
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में की जा रही ज्यादातर से टेस्टिंग RAT के जरिए की जा रही है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर और TRU-NAT की टेस्टिंग फिलहाल कम है. प्रदेश में किए गए 5626 टेस्ट में से 3677 टेस्ट RAT के जरिए किए गए, जबकि 1046 RT-PCR और 11 TRU-NAT टेस्ट किए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक देश में 2.2 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 1,979 टीके लगाए गए हैं. गौरतलब है कि भारत में 16 जनवरी 2021 को कोरोना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)