Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 440 नए मामले, एक मरीज की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 2145 पहुंची
Himachal Corona Cases Today: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से एक शख्स की मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4207 पर जा पहुंचा है.
Himachal Pradesh Corona Cases 13 April: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते कई दिनों से लगातार 400 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 440 नए मामले रिपोर्ट किए गए. एक दिन में ही 220 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या 2 हजार 145 पर जा पहुंची है. प्रदेश में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अलग-अलग अस्पतालों में कुल 34 मरीज भर्ती हैं.
बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक शख्स की जान भी चली गई है. प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4 हजार 207 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को प्रदेश भर में 4 हजार 958 टेस्ट किए गए. इनमें 440 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है. भले ही मामले बढ़ रहे हों, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
सरकार-प्रशासन ने की लोगों से ये अपील
वहीं ज्यादातर कोरोना के मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. बावजूद इसके सरकार-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें. सरकार ने फिलहाल सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही में कोई सख्ती नहीं की है. केवल लोगों से हर संभव नियम का पालन करने की अपील की है. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 441 मामले रिपोर्ट किए गए थे.
अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार प्रशासन ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए सख्त बंदिशों पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन यदि भविष्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो सरकार को इस बारे में विचार करना होगा. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.