Coronavirus Cases In Himachal: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना लेने लगा जान, 258 मामले रिपोर्ट, दो मरीजों की मौत
Himachal corona cases: हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.6 फीसदी है. वहीं हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी दोगुनी होकर 23 पर जा पहुंची है.
![Coronavirus Cases In Himachal: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना लेने लगा जान, 258 मामले रिपोर्ट, दो मरीजों की मौत Coronavirus Cases In Himachal Pradesh 258 fresh covid 19 cases 2 death positivity rate 6.6 percent Active Case 1807 ANN Coronavirus Cases In Himachal: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना लेने लगा जान, 258 मामले रिपोर्ट, दो मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/fe2105bb8e279968e0027099ce91c6c91680961080479367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Coronavirus Cases: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 258 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1 हजार 807 पर जा पहुंची है. बीते 24 घंटे में 188 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. चिंता की बात यह है कि बीते 24 घंटे में ही दो मरीजों की कोरोना की वजह से जान भी चली गई है. कोरोना की वजह से जाने वाली महिला जिला मंडी (Mandi) की रहने वाली थी. 63 वर्षीय महिला अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी.
इसके अलावा एक अन्य सिरमौर के 68 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना की वजह से जान गई है. जान गंवाने वाले बुजुर्ग पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस का शिकार थे. प्रदेश में अब तक 4 हजार 200 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 6.6 फीसदी है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी दोगुनी होकर 23 पर जा पहुंची है. अन्य मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार प्रशासन ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध
हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए सख्त बंदिशों पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन यदि भविष्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो सरकार को इस बारे में विचार करना होगा. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
RAT के जरिए की जा रही ज्यादा टेस्टिंग
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में की जा रही ज्यादातर से टेस्टिंग RAT के जरिए की जा रही है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर और TRU-NAT की टेस्टिंग फिलहाल कम है. प्रदेश में किए गए 3 हजार 062 टेस्ट में से 2 हजार 686 टेस्ट RAT के जरिए किए गए. जबकि 375 RT-PCR और 1 TRU-NAT टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Apple: किलो के हिसाब से मिलेंगे सेब के दाम, जानिए- यूनिवर्सल कार्टन पर क्या बोले हिमाचल के बागवान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)