Coronavirus Cases In HP: हिमाचल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 318 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 1379 पर पहुंची
Himachal Coronavirus Cases Today: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सैंपलिंग बढ़ाने के साथ लोगों से नियमों के पालन करने की अपील की है.
COVID-19 Cases In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 318 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में 4 हजार 965 टेस्ट में 318 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 157 मरीज ने कोरोना को मात भी दी है. पिछले कुछ दिनों में ही हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 379 पर जा पहुंची है. हालांकि, इनमें से केवल नौ ही मरीज ऐसे हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं. अन्य सभी मरीजों को होम क्वारंटटीन ही किया गया है.
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सैंपलिंग बढ़ाने के साथ लोगों से नियमों के पालन करने की अपील की है. प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 4 हजार 196 मरीजों की जान जा चुकी है. मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में की जा रही ज्यादातर से टेस्टिंग RAT के जरिए की जा रही है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर और TRU-NAT की टेस्टिंग फिलहाल कम है. प्रदेश में किए गए 4 हजार 965 टेस्ट में से 4 हजार 765 टेस्ट RAT के जरिए किए गए. जबकि 187 RT-PCR और 138 TRU-NAT टेस्ट किए गए हैं.
बंदिशें लगाने पर विचार कर रही सरकार?
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में दर्ज की जा रही तेजी के बीच राज्य में कोरोना बंदिशों की सुगबुगाहट भी तेज हो चुकी है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ .धनीराम शांडिल ने कोरोना बंदिश लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मामलों में इसी तरह इजाफा होता रहा, तो सरकार को बंदिशों के बारे में विचार करना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि नियमों का पालन करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Himachal Day: 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा हिमाचल दिवस, जानें- आपके इलाके में कौन फहराएगा तिरंगा?