Himachal Pradesh Covid-19 Cases: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 6 हजार 106 लोगों के टेस्ट किए गए. इनमें से 420 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं, 317 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए 27 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अन्य मरीज घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना की वजह से दो मरीजों की जान भी चली गई है. कुल्लू में 81 साल की महिला और ऊना में 100 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई. प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 4 हजार 206 पर जा पहुंचा है.


हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग बढ़ाने की भी निर्देश दिए हैं. इसका असर है कि मंगलवार (11 अप्रैल) को स्वास्थ्य विभाग ने 6 हजार 106 तक टेस्टिंग पहुंचा दी. इससे पहले टेस्टिंग पांच हजार के आसपास तक की जा रही थी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट भी सात फीसदी तक पहुंच गया है. इससे पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 422 मामले रिपोर्ट किए गए थे.


NHM ने की कोरोना मॉक ड्रिल


केंद्र सरकार के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना की तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल की गई. इस मॉक ड्रिल के तहत कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए व्यवस्था को जांचा गया. यह मॉक ड्रिल नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने की. ड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों के आने जाने जैसी व्यवस्था के की जांच की गई.


अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार प्रशासन ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. फिलहाल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए सख्त बंदिशों पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन यदि भविष्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो सरकार को इस बारे में विचार करना होगा. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें-  MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे, कहां से मिला टिकट?