CM Sukhu On Coronavirus: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. हिमाचल प्रदेश सरकार (HP Government) की ओर से बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और समाज को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा.


बयान के मुताबिक सीएम सुक्खू ने मंगलवार को ‘भारत में महामारी के दौरान और उसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हिमाचल प्रदेश के विधायकों की भूमिका को मजबूत करना’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और समाज को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. इस सम्मेलन का आयोजन जनसंख्या और विकास पर सांसदों का भारतीय संघ (आईएपीपीडी) की ओर से किया गया था.



स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार ला रही है सरकार- सीएम सुक्खू 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को विशेष चिकित्सा देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार ला रही है और इन सुधारों के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का समावेश किया जाएगा ताकि लोगों को उनके घर पर ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.


'चिकित्सा सेवा निगम का किया गया गठन'


सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयां, उपकरण और मशीनरी की खरीद के लिए चिकित्सा सेवा निगम का भी गठन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: इस गांव की शादियों में मेहंदी लगाने और डीजे बजाने पर लगा बैन, पंचायत ने जारी किया फरमान