Himachal Pradesh Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों ने तोड़े साल भर के रिकॉर्ड, राज्य का हर 13वां शख्स संक्रमित
Himachal Corona Update Today: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 441 केस मिले हैं. ये पिछले एक साल में सबसे ज्यादा है.
![Himachal Pradesh Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों ने तोड़े साल भर के रिकॉर्ड, राज्य का हर 13वां शख्स संक्रमित Coronavirus cases in Himachal Pradesh Covid-19 Cases Recorded Highest In Last One Year every 13th person positive ANN Himachal Pradesh Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों ने तोड़े साल भर के रिकॉर्ड, राज्य का हर 13वां शख्स संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/92137712bc011da48b055d6065c30a3a1681312666099367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Corona News: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना के 441 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 5 हजार 742 टेस्ट में से 441 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस लिहाज से हिमाचल प्रदेश में हर 13वें शख्स में कोरोना संक्रमण है. बीते कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 926 पर जा पहुंची है.
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 32 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. हालांकि, राहत भरी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. प्रदेश भर में अब तक कोरोना की वजह से 4 हजार 206 अपनी जान गवां चुके हैं. राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के बीच सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को स्थिति पर नजर बनाए रखने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 420 मामले रिपोर्ट किए गए थे. मंगलवार को कोरोना की वजह से दो मरीजों की जान भी चली गई थी.
अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार प्रशासन ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए सख्त बंदिशों पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन यदि भविष्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो सरकार को इस बारे में विचार करना होगा. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- HP Corona Update: हिमाचल में कोरोना के 420 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में दो मरीजों ने गंवाई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)