HP News: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को विधि विधान के साथ संपन्न हो गया. दूसरी तरफ हिमाचल के मंदिरों में भारी संख्या में लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पहुंचने लगे थे. आज हिमाचल के मंदिरों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई. बिलासपुर में नैना देवी, ऊना में चिंतपूर्णी, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ, कांगड़ा में ब्रजेश्वरी देवी, ज्वाला जी और चामुंडा देवी और शिमला जिले में भीमाकाली और हटेश्वरी के लोकप्रिय मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. आज मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे अधिकांश श्रद्धालु स्थानीय थे. कांग्रेस शासित राज्य में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे दिन की छुट्टी रही.


विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि राज्य के 4 हजार मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन आरती के आयोजन की व्यवस्था की गई है. दिन में और फिर शाम को आरती में भाग लेने के बाद लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे. इसके अलावा मिठाइयां बांटेंगे और पटाखे फोड़ेंगे.


24 जनवरी के बाद अयोध्या धाम पहुंचेंगे लोग


वीएचपी के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा के मुताबिक विहिप ने राज्य में अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा से पहले लाखों लोगों को पवित्र अक्षत, हल्दी और घी के साथ चावल के दाने वितरित किए थे. अक्षत बांटते हुए लोगों से 24 जनवरी के बाद अयोध्या जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.


हर विधानसभा से 600 लोग पहुंचेंगे अयोध्या


बता दें कि मई 2024 में संभावित लोकसभा चुनावों को देखते हुए राज्य में विपक्षी भाजपा 29 जनवरी से 22 फरवरी तक अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के लिए यात्राएं आयोजित करने की योजना बना रही है. वह हर निर्वाचन क्षेत्र से 500 से 600 लोगों को ले जाने की योजना बना रही है.


सीएम ने की प्रदेश की समृद्धि की कामना


हिमाचल की समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने रविवार को यहां मीडिया से कहा कि भगवान राम आदर्श हैं. किसी विशेष पार्टी के नहीं हैं. कल मैं अपने घर में दीया जलाऊंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि सूद सभा के प्रस्ताव के अनुसार यहां जाखू मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ भगवान राम की एक मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा अयोध्या पहुंच गए हैं.


Himachal: जीवन रक्षक बना सीएम सुक्खू का हेलीकॉप्टर, 69 वर्षीय बुजुर्ग को एयरलिफ्ट कर बचाई जान