Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में पुलिस की ओर से गठित एसआईटी ने महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी एसआईटी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने मंडी के दिग्विजय सिंह, नेरचौक के परसराम सैनी, सुंदरनगर के संजय कुमार, बल्ह के केवल सिंह, हमीरपुर के अमित प्रताप सिंह, नगरोटा बगवां के गोविंद गोस्वामी और पंचकूला से राधिका को गिरफ्तार किया है.
कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों का 10 दिन तक रिमांड भी हासिल कर लिया है. इस दौरान पुलिस इनसे पूछताछ कर नए पहलुओं को खंगालने की कोशिश करेगी. क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों पर भोले-भाले लोगों को गलत तरीके से निवेश करवाने के आरोप हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश में सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया.
मास्टरमाइंड सुभाष की पुलिस को तलाश
पुलिस आरोपियों से जो पूछताछ कर रही है, उसमें पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड सुभाष की तलाश कर रही है, जो अभी फरार चल रहा है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का कहना है कि एक कॉरपोरेट कंपनी की तरह दिखाकर इस ठगी को अंजाम दिया गया. लोगों को उनका पैसा कम वक्त में डबल करने का लालच देकर बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाया गया.
निवेशकों के संपर्क में थे आरोपी
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गठित एसआईटी ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह सीधे तौर पर निवेशकों के संपर्क में थे. एक आरोपी ऑफिस का कामकाज देख रहा था, जबकि कई अन्य आरोपी लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाने का काम कर रहे थे. क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड की इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के तहत काम किया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले से जुड़े नए पहलू खोजने की कोशिश में लगी हुई है.
गलत जगह इन्वेस्टमेंट न करने की सलाह
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आम लोगों से गलत जगह इन्वेस्टमेंट न करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी जिंदगी भर परिश्रम के साथ कमाई करता है और बाद में इसे पैसा दोगुना करने की लालच में गवा देता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का लालच लोगों को भारी पड़ सकता है. ऐसे में गलत जगह इन्वेस्टमेंट न करें. डीजीपी ने लोगों से क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड की शिकायत नजदीकी थाना में दर्ज करवाने के लिए भी कहा है.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2023: CM सुक्खू ने शिमला में किया रावण दहन, कहा- 'भगवान राम की सीख हमें जीवन में अपनाने की जरूरत'