एक्सप्लोरर
Advertisement
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में 78 आरोपियों की हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तारी, अब तक 37 करोड़ की संपत्ति जब्त
Crypto Currency Scam: बीते दो सालों में 30 नवंबर 2024 तक क्रिप्टो करेंसी घोटाले के 12 मामले और NDPS के तहत 3 हजार 779 मामले दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी हिमाचल विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मिली है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी और NDPS के तहत दर्ज मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गृह विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी मिली है. इस संबंध में शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया ने सवाल किया था.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से बतौर गृह मंत्री दिए गए उत्तर में यह जानकारी मिली है. पठानिया के प्रश्न संख्या- 2289 के उत्तर में मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीते दो सालों में 30 नवंबर 2024 तक क्रिप्टो करेंसी घोटाले के 12 मामले और NDPS के तहत 3 हजार 779 मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में 78 आरोपियों और NDPS के तहत 5 हजार 717 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में गिरफ्तार किए गए 78 आरोपी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिप्टो करेंसी घोटाले में गिरफ्तार किए गए 78 आरोपियों में से 74 हिमाचली और चार गैर हिमाचली हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 73 के विरूद्ध चालान तैयार कर न्यायालय में भेजे गए हैं, जो फिलहाल विचाराधीन हैं.
वहीं, NDPS के तहत गिरफ्तार किए गए 5 हजार 717 आरोपियों में से 4 हजार 417 हिमाचली और 1 हजार 300 गैर हिमाचली हैं. पंजीकृत 3 हजार 779 अभियोगों में से 443 अभियोग अन्वेषण के अधीन हैं, जबकि 3 हजार 336 अभियोगों में आरोपियों के विरुद्ध चालान तैयार कर न्यायालयों को भेजे गए हैं.
पुलिस की ओर से न्यायालयों में भेजे गए कुल 3 हजार 336 मामलों में से 166 अभियोगों का निपटारा हो चुका है. अन्य 3 हजार 170 अभियोग अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं. इसके साथ ही चार आरोपियों के विरुद्ध PIT-NDPS अधिनियम के तहत डिटेंशन आदेश पारित किए गए हैं.
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में कुल 37 करोड़ की संपत्ति जब्त
बीते दो सालों में क्रिप्टो करेंसी घोटाले में पंजीकृत कुल 12 मामलों में से एक मामले अभियोग संख्या 120/2023 पुलिस थाना पालमपुर में कुल 37 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें 35 करोड़ 29 लाख 93 हजार अचल संपत्ति और 1 करोड़ 70 लाख 7 हजार रुपये की चल संपत्ति शामिल है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से बतौर गृह मंत्री दिए गए उत्तर में यह जानकारी मिली है. पठानिया के प्रश्न संख्या- 2289 के उत्तर में मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीते दो सालों में 30 नवंबर 2024 तक क्रिप्टो करेंसी घोटाले के 12 मामले और NDPS के तहत 3 हजार 779 मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में 78 आरोपियों और NDPS के तहत 5 हजार 717 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में गिरफ्तार किए गए 78 आरोपी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिप्टो करेंसी घोटाले में गिरफ्तार किए गए 78 आरोपियों में से 74 हिमाचली और चार गैर हिमाचली हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 73 के विरूद्ध चालान तैयार कर न्यायालय में भेजे गए हैं, जो फिलहाल विचाराधीन हैं.
वहीं, NDPS के तहत गिरफ्तार किए गए 5 हजार 717 आरोपियों में से 4 हजार 417 हिमाचली और 1 हजार 300 गैर हिमाचली हैं. पंजीकृत 3 हजार 779 अभियोगों में से 443 अभियोग अन्वेषण के अधीन हैं, जबकि 3 हजार 336 अभियोगों में आरोपियों के विरुद्ध चालान तैयार कर न्यायालयों को भेजे गए हैं.
पुलिस की ओर से न्यायालयों में भेजे गए कुल 3 हजार 336 मामलों में से 166 अभियोगों का निपटारा हो चुका है. अन्य 3 हजार 170 अभियोग अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं. इसके साथ ही चार आरोपियों के विरुद्ध PIT-NDPS अधिनियम के तहत डिटेंशन आदेश पारित किए गए हैं.
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में कुल 37 करोड़ की संपत्ति जब्त
बीते दो सालों में क्रिप्टो करेंसी घोटाले में पंजीकृत कुल 12 मामलों में से एक मामले अभियोग संख्या 120/2023 पुलिस थाना पालमपुर में कुल 37 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें 35 करोड़ 29 लाख 93 हजार अचल संपत्ति और 1 करोड़ 70 लाख 7 हजार रुपये की चल संपत्ति शामिल है.
वहीं, NDPS के तहत पंजीकृत मामलों में बीते दो सालों में कुल 13 करोड़ 79 लाख 81 हजार 990 रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की गई है. इसके अलावा 241.2 ग्राम सोना और 1207 ग्राम चांदी भी जब्त किया किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement