Himachal Pradesh Weather Forecast News: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात दाना तीन राज्य के लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. चक्रवात दाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश लेकर आया है. चक्रवात दाना से बचाव के लिए 288 टीमों को काम में लगाया गया है. इसकी वजह से 300 उड़ानें और 552 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. चक्रवात दाना से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से तूफान चलने का पूर्वानुमान है.


हालांकि हिमाचल प्रदेश में इसका कोई असर देखने के लिए नहीं मिलेगा. भारत के अन्य राज्यों में तूफान आने की स्थिति में हिमाचल प्रदेश में भी अमूमन इसका असर मौसम खराब होने के तौर पर देखा जाता है, लेकिन चक्रवात दाना का इस तरह का कोई असर हिमाचल पर नहीं होगा.


31 अक्टूबर तक मौसम साफ


हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर तक मौसम बिलकुल साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से बारिश और तूफान की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि चक्रवात दाना का हिमाचल प्रदेश में कोई असर नजर नहीं आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के सभी हिस्सों में दोपहर के बाद धूप खिल रही है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो ताबो में -1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.


कहां हुई सबसे अधिक बारिश?


हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में अब तक 97 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हिमाचल प्रदेश में सामान्य तौर पर 23.5 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 0.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. राज्य के छह जिले ऐसे हैं, जहां बीते 25 दिनों में जीरो मिलीमीटर बारिश हुई है.


बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में जीरो मिलीमीटर बारिश हुई. लाहौल स्पीति में भी सिर्फ 0.1 मिलीमीटर ही बारिश हुई है, जबकि सामान्य तौर पर यहां 22.5 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की जाती है. इसके अलावा कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश से मानसून की विदाई दो अक्टूबर को हुई थी.


कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?


हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान की बात करें, तो डलहौजी में 21.4, चंबा में 33.3, भरमौर में 22.8, धर्मशाला में 30.8, कांगड़ा में 32.8, पालमपुर में 28.5, देहरा में 28.0, हमीरपुर में 32.7, मनाली में 22.6, भुंतर में 30.5, बजौरा में 31.5, मंडी में 29.9, सुंदरनगर में 33.2, शिमला में 24.8, कसौली में 26.8, मशोबरा में 23.3, कुफरी में 19.2, सोलन में 31.0, नाहन में 31.2, नारकंडा में 17.9, कल्पा में 20.4, ताबो में 28.0 और रिकांगपिओ में 23.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


हिमाचल प्रदेश में ब्लैक आउट की तैयारी? सुक्खू सरकार की टेंशन बढ़ाने वाले हैं बिजली बोर्ड कर्मचारी