Himachal Pradesh News: तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा (Dalai Lama) का आज मैकलोडगंज में 88वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. मैकलोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर में जन्मदिन समारोह पूरा दिन चलेगा. दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) समेत दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी 6 जुलाई को मैकलोडगंज में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्र में सीएम सुक्खू बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि, धर्मगुरु दलाई लामा शांति और करुणा के सच्चे प्रतीक हैं. सीएम ने आगे कहा कि, उनकी शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं. आगे उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा की शिक्षाएं और मार्गदर्शन हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएंगी. उन्होंने धर्मगुरु दलाई लामा के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मगुरु दलाई लामा को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम ने लिखा कि, 'परमपावन धर्म गुरु को उनके 88वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.' गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते दलाईलामा ने बीते साल दो सालों के बाद लोगों के साथ जन्मदिन मनाया था. कोरोना काल में वह करीब दो साल तक अपने आवास पर ही रहे थे. इस दौरान लोगों से मिलना-जुलना भी बंद रहा. पिछले साल तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 87वें जन्मदिन पर फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी. इसके साथ ही मशहूर हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर भी बधाई देने धर्मशाला आए थे.