Himachal Monsoon Loss: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में अब भी बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नुकसान भी बढ़ता चला जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक बारिश की वजह से 6742.38 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. अब तक लोक निर्माण विभाग को 2139.97 करोड़ रुपये, जल शक्ति विभाग को 1629.81 करोड़ रुपये, बिजली विभाग को 1505.73 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग को 144.88 करोड़ रुपये, शहरी विकास विभाग को 88.82 करोड़ रुपये, कृषि विभाग को 256.87 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 369.53 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग को 118.90 करोड़ रुपये, मत्स्य पालन विभाग को 13.91 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 44.01 करोड़ रुपये और अन्य विभागों को 82.41 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.


अब तक 234 लोगों की गई जान


हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 234 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 273 लोग अलग-अलग घटनाओं में घायल भी हुए हैं. प्रदेश में अब तक 83 भूस्खलन और 54 फ्लैश फ्लड की घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं. प्रदेश में 917 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, जबकि 7 हजार 679 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 260 दुकानों और 2 हजार 539 पशु घर भी तबाह हो चुके हैं. प्रदेश में हुई अलग-अलग घटनाओं में अभी 31 लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अब भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 13 अगस्त के बाद मानसून एक बार फिर जोर पकड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम के बीच भूस्खलन और फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.


प्रदेश की 126 सड़कें अभी भी बंद


हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश भर की 126 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इनमें चंबा में चार, कांगड़ा में छह, किन्नौर में पांच, कुल्लू में 32, मंडी में 20, शिमला में पांच, सिरमौर में छह और सोलन में आठ सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा प्रदेश भर की 36 बिजली और 26 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं. प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.


ये भी पढ़ें:- हिमाचल के सोलन में भारी भूस्खलन, शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, आवाजाही ठप