Shrikhand Mahadev Yatra: हिमाचल प्रदेश के साथ पूरे उत्तर भारत में मान्यता रखने वाली श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है. यह यात्रा 7 जुलाई से शुरू होनी है, लेकिन इससे पहले ही कुछ वक्त छिप छिपाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर श्रीखंड महादेव पहुंच रहे हैं. प्रशासन की अनुमति के बिना श्रीखंड यात्रा से लौट रहे युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिलासपुर जिला के कोटि के रहने वाले राहुल शर्मा के रूप में हुई है.
ग्लेशियर पर पैर फिसलने से हुआ हादसा
राहुल शर्मा श्रीखंड महादेव के दर्शन कर वापस लौट रहा था, तभी ग्लेशियर पर पैर फिसलने की वजह से राहुल घायल हो गया. पार्वती घाटी के पास ग्लेशियर पर पैर फिसलने के बाद राहुल करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा. स्थानीय लोगों ने उसे रेस्क्यू किया और मजदूरों की मदद से अस्पताल की तरफ भेजा. लेकिन, तभी रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया. राहुल की मौत की पुष्टि निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह और डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने की है.
आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई यात्रा
निरमंड के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि आधिकारिक तौर पर श्रीखंड महादेव की यात्रा 7 जुलाई से शुरू होनी है. 22 वर्षीय राहुल अपने दोस्तों के साथ श्रीखंड महादेव की यात्रा पर बिना अनुमति के गया था. वापस लौटते वक्त ग्लेशियर पर पैर फिसलने की वजह से वह घायल हो गया और उसे अस्पताल की तरफ जाते वक्त राहुल की मौत हो गई. गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू होने से पहले ही हजारों भक्त दर्शन कर वापस लौट भी चुके हैं. यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है और सब हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
एबीवीपी का कार्यकर्ता भी था राहुल शर्मा
22 वर्षीय राहुल शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एमटीटीएम का पूर्व छात्र रहा है. राहुल शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता था और संगठन के लिए भी लगातार काम में जुटा रहता था. इस बीच राहुल शर्मा की मौत की खबर से परिवार के साथ राहुल के दोस्तों के बीच भी गहरा शोक है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी राहुल शर्मा की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहुल शर्मा का शव परिवार को सौंप दिया है.