Shimla News: दिल्ली में हुआ वीभत्स श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धा को न्याय दिलाने और श्रद्धा के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठने लगी है. आज यानी मंगलवार को हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में श्रद्धा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए डिफेंडर ऑफ ह्यूमन राइट्स संस्था ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संस्थान के सदस्यों ने शिमला की सीटीओ चौक से मॉलरोड तक शांति मार्च निकाला. संस्था ने आफताब पूनावाला को सख्त से सख्त सजा और देश में लव जिहाद के मामले रोकने के लिए कठोर कानून की मांग की.


'हिंदू समाज में जागरूकता की आवश्यकता'
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भरत भूषण ने कहा कि देश भर में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. कभी लखनऊ की निधि गुप्ता तो कभी दिल्ली की श्रद्धा के साथ ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में बढ़ती घटनाओं के बीच हिमाचल प्रदेश में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. ऐसे में समस्त हिंदू समाज के साथ बेटियों को यह समझने की जरूरत है कि सूझबूझ और सोच समझ कर ही कोई कदम उठाएं. संस्था ने मांग की है कि लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाए, ताकि ऐसे मामले भविष्य में दोबारा न हों.


आफताब को होने वाली सजा बने सबक
संस्था ने मांग की है कि आफताब को कानून ऐसी सजा सुनाए, जिससे यह अन्य आरोपियों के लिए एक सबक बन सके और कोई व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने के बारे में सोच न सके. संस्था का कहना है कि जिस तरह श्रद्धा के मर्डर ने हर किसी की रूह को कंपा दिया. इसी तरह आफताब को मिलने वाली सजा भी अन्य आरोपियों की रूह कंपाने वाली होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति में टला बड़ा हादसा, बस का ब्रेक हुआ फेल, मिट्टी के ढेर ने बचाई 32 यात्रियों की जान