Himachal Pradesh Assembly Bypoll: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. धीरे-धीरे चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता हुआ भी नजर आ रहा है. देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ज्यादा फोकस देहरा विधानसभा क्षेत्र पर नजर आ रहा है. कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के होशियार सिंह से है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- 'देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कमल खरीदा है और बिका हुआ कमल कभी नहीं खिलता. बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ता भी बिकाऊ पूर्व विधायक होशियार सिंह को टिकट मिलने से खुश नहीं हैं.' उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं बल्कि कांग्रेस बनाम बिकाऊ विधायक है.
होशियार सिंह ने नहीं किए जनता के काम-CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि 15 महीने पहले देहरा की जनता ने पांच साल के लिए विधायक चुनकर भेजा था. जनता ने वोट देते समय नहीं सोचा था कि सरकार कांग्रेस की बनेगी या बीजेपी की बनेगी. जनता ने आजाद विधायक चुनकर भेजा था. आजाद विधायक किसी भी सरकार से काम करवा सकते थे. लेकिन, उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपने काम को प्राथमिकता दी. जनता के कोई काम नहीं करवाए.
'साढ़े तीन साल तक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत है प्राप्त'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद विधायक 14 महीने में ही बिक गए. स्पीकर ने इस्तीफे का कारण पूछा. उन्होंने कहा भी कि अगर आपके काम नहीं हो रहे थे तो बीजेपी के साथ बैठ जाते. निर्दलीय विधायक यही कहते रहे कि इस्तीफा मंजूर कर लो. बिकाऊ विधायक अब इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. गलती से जीत भी गए तो उनके काम कैसे होंगे, क्योंकि प्रदेश में साढ़े तीन साल तक कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है.