Himachal Pradesh Bye Election2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में 10 जुलाई को मतदान होना है. तीन विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में देहरा सबसे हॉट सीट है. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. 


ऐसे में पूरे प्रदेश की निगाहें इसी सीट पर टिकी हुई है. मुख्यमंत्री खुद अपनी धर्मपत्नी की जीत के लिए अलग-अलग इलाकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर पर निशाना साधा है.


होशियार सिंह का CM सुक्खू पर निशाना
बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि उपचुनाव के बहन और जीजा को देहरा विधानसभा क्षेत्र की याद आ ही गई. होशियार सिंह ने कमलेश ठाकुर को अपनी बहन और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपना जीजा बताया. गौर हो कि देहरा कमलेश ठाकुर का मायका है. होशियार सिंह ने कहा कि अपने हित साधने के लिए मुख्यमंत्री को अब देहरा को अपना ससुराल बताना पड़ रहा है.


उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री ने आज तक अपने ससुराल के लिए कौन सा फर्ज निभाया है. उन्होंने कहा कि आज तक तो मुख्यमंत्री ने इस इलाके की सुध नहीं ली, लेकिन अब बार-बार इलाके की विकास की बात कर रहे हैं.


'मुख्यमंत्री ने अपने ससुराल के दफ्तरों को डिनोटिफाई क्यों किया'
होशियार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपने ससुराल में ही दफ्तरों को डिनोटिफाई किया. होशियार सिंह ने कहा कि जिन दफ्तरों को तत्कालीन जयराम सरकार के दौरान शुरू किया गया था, उन्हें मुख्यमंत्री बनते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डिनोटिफाई करने का काम किया.


उन्होंने कहा कि आज उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर बेटी होने का हक मांग रही है, लेकिन उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने आज तक बेटी होने का कौन-सा फर्ज देहरा के लिए अदा किया है. होशियार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके धर्मपत्नी यहां चुनाव जीतने के लिए जनता से झूठी बातें कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट