Himachal: राजीव शकधर होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश
Himachal Pradesh News: दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस राजीव शकधर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वो पदभार ग्रहण करेंगे.
![Himachal: राजीव शकधर होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश Delhi chief justice Rajiv Shakdhar appointed as Chief Justice in Himachal High Court ann Himachal: राजीव शकधर होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/f15cae08fdf3c0785e31c90b9ce5275c1720772759126998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh High Court: दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है.
केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद न्यायमूर्ति राजीव शकधर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मौजूद चीफ जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव की जगह लेंगे. न्यायमूर्ति एम.एस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है.
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.एस. रामचंद्र राव साल 2023 में मई के महीने में चीफ जस्टिस बने थे. अब वो अपनी सेवाएं झारखंड हाईकोर्ट में देंगे.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के सात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश केंद्र सरकार की ओर से स्वीकार होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
कौन है न्यायमूर्ति राजीव शकधर?
न्यायमूर्ति राजीव शकधर 11 अप्रैल, 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे. 17 अक्टूबर 2011 में उनकी स्थाई न्यायाधीश के रूप में पुष्टि हुई. साल 2016 में भी वो मद्रास हाईकोर्ट ट्रांसफर किए गए थे, जहां उन्होंने 11 अप्रैल 2016 तक अपनी सेवाएं दी.
इसके बाद 15 जनवरी 2018 को हुए दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुए. अब केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद न्यायमूर्ति राजीव शकधर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे.
मुख्य न्यायाधीश के साथ कुल 12 जज
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में मौजूदा वक्त में मुख्य न्यायाधीश के साथ कुल 12 जज हैं. इनमें मुख्य न्यायाधीश ममिदान्ना सत्या रत्ना श्री रामचंद्र राव, न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति विपिन चंद्र नेगी और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला शामिल हैं.
ये भी पढ़े: शिमला में एक्शन मोड में पर्यटन निगम के MD, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)