Jairam Thakur Rally in Delhi MCD Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार से गुरुवार तक दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में प्रचार करते नजर आएंगे. मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर दोपहर 2 बजे वार्ड नंबर 17 में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां सीएम जयराम ठाकुर सनरिका शर्मा झा (Sunrika Sharma Jha) के लिए प्रचार करेंगे.

 

इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर वार्ड नंबर 197 पटपड़गंज में रेनू चौधरी और वार्ड नंबर 206 आनंद विहार में मोनिका पंत के लिए समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर रोड शो करेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर 1 बजे वार्ड नंबर 65 अशोक विहार में प्रचार करेंगे. यहां सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोपहर के समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वार्ड नंबर 70 में मनोज जिंदल के लिए समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम के समय मुख्यमंत्री का वार्ड नंबर 56 शालीमार बाग में रेखा गुप्ता के लिए प्रचार का कार्यक्रम है.

 

एमसीडी चुनाव प्रचार में जुटे हैं हिमाचल बीजेपी के कई नेता

गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर का अंतिम कार्यक्रम वार्ड नंबर 54 में होगा. इसके बाद शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर शिमला लौटेंगे. 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश बीजेपी के कई नेता दिल्ली नगर निगम के प्रचार में जुटे हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर इससे पहले भी 20 नवंबर को दिल्ली में प्रचार कर चुके हैं. 23 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी प्रचार किया. उनके अलावा कई अन्य हिमाचल बीजेपी प्रत्याशी भी दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. इनमें विनोद कुमार, डॉ. जनकराज और चेतन बरागटा समेत अन्य नेता शामिल हैं. इन नेताओं का इस्तेमाल हिमाचल प्रवासी बहुल इलाके में किया जा रहा है.