Delhi-Shimla Flight: दिल्ली (Delhi) से शिमला (Shimla) के बीच सोमवार से हवाई सेवा शुरू हो गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और गाजियाबाद (Ghaziabad) के सांसद जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) पर दिल्ली-शिमला हवाई सेवा का उदघाटन किया. घरेलू उड़ान कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने इस उड़ान सेवा को शुरुआत की है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एलाइंस एयर ने यह कदम बढ़ाया है. उड़ान नंबर-91821 दिल्ली इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट से सुबह 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और 8.20 बजे शिमला पहुंची. वापसी में उड़ान नंबर-91822 शिमला से 8.50 बजे चलेगी और 10 बजे दिल्ली पहुंची.


दिल्ली से शिमला के बीच हवाई सफर के लिए पहले दिन 2,141 रुपये लगे. गौरतलब है कि अभी तक एयर इंडिया की सेवाएं साप्ताहिक थी, लेकिन वे नाममात्र के लिए थीं. दिल्ली से शिमला अब सिर्फ एक घंटा 10 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. वहीं सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में करीब 8 घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि विमान में यात्रियों को 30 डिग्री तक पैर रखने की खुली जगह उपलब्ध है. आपको बता दें कि मोदी सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हर साल औसतन 200 नए रूटों पर फ्लाइट चलाने की योजना है.



80 के करीब नए एयरपोर्ट बनाने की है सरकार की योजना


साल 2024-25 तक कुल 1000 हजार रूट पर फ्लाइट उड़ाने की तैयारी है. वहीं 80 के करीब नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है. इस तरह आने वाले समय में देश में कुल 220 एयरपोर्ट विमान उड़ेंगी. मौजूदा समय 141 एयरपोर्ट विमानों का संचालन हो रहा है. एलाइंस एयर ने एक बयान में कहा कि कनेक्टिंग न्यू इंडिया विजन के साथ हमारा यह प्रयास हो रहा है कि अपने निकटतम सिटी हब के साथ टायर 2-3 शहरों के बीच बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करें. इस उड़ान की शुरुआत 6 सितंबर से होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण शुरू नहीं हो सका था.


ये भी पढ़ें- Delhi Auto-Taxi Fare: दिल्ली में पड़ने जा रही महंगाई की एक और मार, ऑटो-टैक्सी का इतना बढ़ने वाला है किराया


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जताई खुशी


दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि दिल्ली से शिमला के लिए हवाई उड़ान सेवा फिर से शुरू कर दी गई है और शिमला से पहली उड़ान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी है. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि पर्यटन स्थल के रूप में शिमला को एक बार फिर यह सेवा मिली है और इससे जिले को व्यापक लाभ होगा. यह बीजेपी है, जिसने इस मामले को केंद्र में उठाया था और मैंने शिमला से संसद सदस्य के रूप में लोकसभा में उड़ान फिर से शुरू करने के लिए यह मामला उठाया था. इस मामले पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विस्तार से चर्चा की गई और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि शिमला के लिए उड़ान जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी."


'जनहित में होते हैं हमारे सभी फैसले'


उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा के लिए बीजेपी ने हमेशा सकारात्मक रूप से काम किया है और हमारे सभी फैसले जनहित में होते हैं. इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला ग्रामीण के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पर दीप प्रज्जवलित किया. उन्होंने कहा, "स्थानीय जनता, हवाईअड्डा प्राधिकरण और स्थानीय संघ हमारी सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं. मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में यह हवाई सेवा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी."


ये भी पढ़ें- Delhi: बिना कोरोना वैक्सीन लिए टीचर को स्कूल जाने की मिली इजाजत, जानें- दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों सुनाया ये फैसला