Mukesh Agnihotri Una Visit: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तीन दिवसीय ऊना दौरे पर हैं. यहां मुकेश अग्निहोत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ (Chandigarh) पर हिमाचल प्रदेश के अधिकार की बात को दोहराया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंडीगढ़ (Chandigarh) पर सिर्फ पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) का ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का भी अधिकार है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की 7.19 फीसदी हिस्सेदारी है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि चंडीगढ़ पर हिमाचल प्रदेश के हिस्से को दिलाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.
चंडीगढ़ पर पंजाब और हरियाणा के बीच अधिकार की सियासत सालों पुरानी है. हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद चंडीगढ़ पर हक की इस लड़ाई में हिमाचल की भी एंट्री हुई है. इससे पहले छह फरवरी को भी खुले मंच से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कानूनी लड़ाई लड़ कर अपना अधिकार लेने की बात कर चुके हैं. चंडीगढ़ तक पहुंचने वाला पानी हिमाचल से भी आता है. इस पानी पर भी हिमाचल सरकार 1.19 प्रतिशत अधिकार पेश कर चुकी है. पानी के लिए भाखड़ा व्यास मैनेजमेट बोर्ड सहित दूसरी एजेंसियां भी एनओसी का इंतजार करती है. अग्निहोत्री ने कहा था कि चंडीगढ़ पर हक के लिए उन्हें किसी एनओसी की जरूरत नहीं है.
हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
इसके साथ ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए रोडमैप तैयार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जिस हिमाचल प्रदेश को यशवंत सिंह परमार ने बसाया, उसे वीरभद्र सिंह विकास मॉडल पर आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अब डीजल गाड़ियों की खरीद नहीं करेगा. सरकार ने ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप तैयार किया है. अग्निहोत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में परिवहन निगम 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को अपने बेड़े में शामिल करेगा.
नशा माफिया को डिप्टी सीएम की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला से सिंथेटिक ड्रग्स का नाम-ओ-निशान मिटाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को कहा गया है कि नशे को जिला से जड़ से समाप्त कर दिया जाए. अग्निहोत्री ने कहा कि नशे में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sun Temple: यहां है उत्तर भारत का एकमात्र सूर्य मंदिर, भगवान परशुराम ने की थी स्थापना