Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुकेश अग्निहोत्री अब सहकारिता विभाग का भी जिम्मा देखेंगे. इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति, परिवहन और भाषा एवं संस्कृति विभाग की भी जिम्मेदारी है. मुकेश अग्निहोत्री के पास विभागों की संख्या चार हो गई है.
पत्रकारिता से राजनीति में आए अग्निहोत्री
पत्रकारिता से राजनीति में आने वाले मुकेश अग्निहोत्री मौजूदा सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं. साल 2017 से साल 2022 तक वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष तत्कालीन भाजपा सरकार को घेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे. मुकेश अग्निहोत्री वीरभद्र सरकार में उद्योग मंत्री का भी कार्यभार देख चुके हैं. मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
हिमाचल के पहले उप-मुख्यमंत्री हैं मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने अपने जीवन का पहला चुनाव साल 2003 में लड़ा था उनके पिता ओंकार चंद शर्मा भी हरोली विधानसभा से साल 1998 का चुनाव लड़ चुके हैं. मुकेश अग्निहोत्री पहले नेता हैं, जिन्हें उप मुख्यमंत्री का पद मिला है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहली बार हुआ, जब प्रदेश में उप मुख्यमंत्री भी बनाया गया. दरअसल, कांग्रेस को संतुलन बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुकेश अग्निहोत्री को उप मुख्यमंत्री का पद देकर संतुष्ट करना पड़ा था.
हाल में बीजेपी ने साधा था सरकार पर निशाना
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिमाचल मंत्रिमंडल के तीन खाली पदों को जानबूझकर नहीं भरा जा रहा है ताकि कांग्रेस में अंतर्कलह को टाला जा सके. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले साल 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
Shimla: शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर का हुआ एलान, CM सुक्खू के करीबी नेताओं को कमान