Himachal Pradesh News: हमेशा ही आक्रामक अंदाज में नजर आने वाले हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं पर निशाना साधा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल बीजेपी के नेता केंद्र में जाकर प्रदेश की मदद रोकने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे हाइड्रो प्रोजेक्ट्स केंद्र के पास अंतिम पड़ाव में पड़े हैं. जहां केवल अब साइन होने की ही औपचारिकता बची है, लेकिन उन प्रोजेक्ट्स को ठंडा बस्ते में डाला जा रहा है.


अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार प्रदेश में आई. राज्य सरकार हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए प्रस्ताव लेकर आई, तब प्रस्ताव का बीजेपी के विधायकों ने साथ नहीं दिया. बीजेपी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से 12 हजार करोड़ के आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव भेज रही थी, लेकिन बीजेपी विधायकों ने इसका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता केंद्र में जाकर हिमाचल प्रदेश की मदद रोकने का काम कर रहे हैं.


'परेशान हैं बीजेपी के नेता'


उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेताओं पर प्रदेश का गला घोंटने का आरोप लगाया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह वही नेता हैं, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के दौरान भी इसका विरोध किया था. यह वही नेता हैं, जो 'स्टेट हुड, मारो ठुड' के नारे लगाए करते थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए बेहतरीन काम कर रही है. इसी काम से बीजेपी के नेता परेशान हैं और केंद्र में जाकर राज्य सरकार को परेशान करवाने की कोशिश कर रहे हैं.


'गारंटी पूरा करना हमारा राजधर्म'


हिमाचल प्रदेश में जनता को दी गई गारंटी को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गारंटी पूरा करना हमारा राजधर्म है. गारंटी को हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से भले ही गारंटी पूरी करने में देरी हुई हो, लेकिन राज्य सरकार हाल में अपनी गारंटी पूरी करेगी. उन्होंने कहा की गारंटी पूरी करने को लेकर राज्य सरकार कोई किंतु-परंतु नहीं करने वाली है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार आय के स्रोत बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी गारंटी पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है.


ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में इसी साल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, CM सुक्खू का आया बयान