Himachal Politcial News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब आने वाले वक्त में हिमाचल प्रदेश की राजनीति में कोई भी जयराम ठाकुर पर विश्वास नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा की एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नौ विधायकों को बर्बाद कर दिया.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब बीजेपी चार जून के बाद सरकार बनाने के दावे कर रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही बीजेपी को दिल्ली में अपनी सल्तनत बचाने की जरूरत है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार जाने वाली है. उन्हें हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने की चिंता छोड़, देश में सरकार जाने की चिंता करनी चाहिए.
बीजेपी छोड़ दे सत्ता में आने का सपना- अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता के वोट हासिल करने के लिए बीजेपी 4 जून के बाद सरकार बनाने के झूठे दावे कर रही है. वास्तविकता यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ अपने 15 महीने का कार्यकाल पूरा किया है. उन्हें 60 महीने के लिए जनादेश मिला है और अब वह आने वाले 45 महीने में भी पूरे दमखम के साथ सरकार चलाएंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे पांच साल तक सरकार चलाने के बाद जनता उनके काम के आधार पर उन्हें दोबारा चुनकर सत्ता में लाएगी. बीजेपी को सत्ता में आने के सपने छोड़ देने चाहिए.
मुकेश अग्निहोत्री पर है जीत की बड़ी जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री लगातार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा के प्रचार में जुटे हुए हैं. वे अन्य इलाकों में भी प्रचार के लिए जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिला ऊना से संबंध रखते हैं और कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार जिला ऊना से ही दिया है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर अपने जिला से लीड दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. इसके अलावा ऊना जिला में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के में उपचुनाव भी होने हैं. यहां भी जीत की जिम्मेदारी का बड़ा बोझ मुकेश अग्निहोत्री के कंधों पर है.
ये भी पढ़ें- शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन, बोले- जो राम को लाए हैं...