2000 Rupee Currency: भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोटों को सरकुलेशन से बंद करने का फैसला लिया है. उपभोक्ता 30 सितंबर तक उपभोक्ता या तो अपने बैंक खाते में दो हजार रुपए के नोट जमा करवा सकते हैं या एक बार में 10 नोट बदलवा सकते हैं. उपभोक्ताओं को बैंकों में नोट बदलते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक भक्त ने मां ज्वालामुखी के दरबार में दो हजार रुपए के 400 नोट मां के चरणों पर अर्पित कर दिए. इस तरह भक्त ने मां ज्वालामुखी के दरबार में आठ लाख रुपए की राशि चढ़ा दी. मां ज्वालामुखी के दरबार में दो हजार रुपए के नोटों की गड्डी का मामला पूरे प्रदेश के साथ देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.


भक्त ने दो हजार रुपए के 400 नोट चढ़ाए 
मंदिर के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि मां के दरबार में कई बड़े भक्त आते हैं, जो अकसर मां के चरणों में ऐसी भेंट चढ़ाते हैं. मां ज्वालामुखी के दरबार में चढ़ाई गई यह राशि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च की जाएगी. वहीं, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी सितंबर तक दो हजार रुपये के नोट बैंक में बदले जा सकते हैं. ऐसे में दरबार में अगर दो हजार रुपये के नोट आते हैं तो निश्चित तौर पर उनसे मंदिर को लाभ होगा. मंदिर के विकास कार्यों पर यह पैसा खर्च किया जाएगा.


RBI ने लिया है फैसला
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत दो हजार रुपए के नोट बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि 30 सितंबर तक दो हजार रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. उपभोक्ताओं को नोट बदलने और बैंक में जमा करवाने के लिए चार महीने का लंबा वक्त दिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शशि कांत दास ने लोगों से परेशान न होकर आराम से अपने नोट बैंक खाते में जमा करवाने की अपील की है.


यह भी पढ़ें: Depression: युवाओं में बढ़ रहे डिप्रेशन के मामले, छोटे बच्चे मानसिक तनाव के शिकार, IGMC में 5 माह से कम समय में...