HP Public Service Commission News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HP Public Service Commission) को नया सदस्य मिल गया है. देवराज शर्मा (Devraj Sharma) हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए सदस्य बने हैं. शिमला स्थित राजभवन में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलवाई. इस शपथ समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी राजभवन में मौजूद रहे. 


हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए सदस्य देवराज शर्मा ने नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा "वह एक साधारण परिवार से निकालकर इस पद तक पहुंचे हैं. वह पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. देवराज शर्मा ने कहा वह लोक सेवा आयोग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पारदर्शिता के साथ काम करेंगे." हिमाचल प्रदेश में बीते वक्त हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हुई भर्तियों में भारी धांधली हुई थी. धांधली के आरोप के बीच सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया. 



CM सुक्खू ने भी देवराज शर्मा को दी बधाई
इसके स्थान पर राज्य चयन आयोग बनाया गया है. राज्य चयन आयोग में अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में भर्तियां करने की सारी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पर ही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक सेवा आयोग के नए सदस्य देवराज शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने विश्वास जताया है कि वह अपना काम ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार का ध्यान प्रदेश में होने वाली भर्तियों को पारदर्शिता के साथ पूरा करने पर केंद्रित है. 


मौजूदा वक्त में कैप्टन रामेश्वर रामेश्वर सिंह ठाकुर (रिटायर्ड) लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा राकेश शर्मा, कर्नल राकेश कुमार शर्मा (रिटायर्ड), प्रो. नयन सिंह और डॉ. अंजु शर्मा लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं. इन सदस्यों की सूची में देवराज शर्मा अब नया नाम जुड़ गया है.


ये भी पढ़ें- HP News: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल का युवाओं को खास संदेश, कहा- 'नशे से दूर रहकर प्रदेश की...'