Dharamshala: कांग्रेस MLA सुधीर शर्मा के घर संदिग्ध ड्रोन से वीडियोग्राफी, जताई बड़ी साजिश की आशंका
Shimla: विधायक सुधीर शर्मा ने अपनी सुरक्षा में सेंधमारी और निजता के हनन का आरोप लगाया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि इस तरह मेरे घर पर वीडियोग्राफी किया जाना बड़ी साजिश हो सकती है.
Himachal Pradesh News: धर्मशाला (Dharamshala) के विधायक और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी का मामला सामने आया है. विधायक सुधीर शर्मा के घर पर संदिग्ध ड्रोन से करीब आधा घंटे तक वीडियोग्राफी की गई. वहीं इसकी जानकारी होते ही विधायक सुधीर शर्मा ने सुरक्षा में सेंधमारी और साजिश की आशंका के चलते मामला दर्ज करवा दिया है. सुधीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को इस बाबत शिकायत सौंपी है. शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने बताया है कि बुधवार शाम 6:30 से शाम सात बजे तक उनके रक्कड़ स्थित घर पर संदिग्ध ड्रोन उड़ाया गया. इस ड्रोन से उनके घर की चारों ओर से वीडियोग्राफी की गई. उनके सुरक्षाकर्मियों और निजी सचिव ने ड्रोन को रिकॉर्डिंग करते हुए देखा है.
विधायक सुधीर शर्मा ने अपनी सुरक्षा में सेंधमारी और निजता के हनन का आरोप लगाया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि इस तरह मेरे घर पर वीडियोग्राफी किया जाना बड़ी साजिश हो सकती है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके खिलाफ किसी साजिश की गंभीरता से जांच की जाए. सुधीर शर्मा ने अपने घर पर सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि विधायक सुधीर शर्मा के घर पर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ाने की शिकायत मिली है. पुलिस विधायक सुधीर शर्मा की शिकायत पर जांच कर रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं सुधीर शर्मा
गौरतलब है कि सुधीर शर्मा हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में भी सुधीर शर्मा मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. सुधीर शर्मा चौथी बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. विधायक सुधीर शर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी वो चुनाव में काम कर चुके हैं.