Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) में नए मेयर और उपमेयर के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है. धर्मशाला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का ढाई साल का कार्यकाल 12 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद 13 अक्टूबर को नया मेयर और उपमेयर चुना जाएगा. धर्मशाला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का ढाई-ढाई साल का कार्यकाल होता है. कांग्रेस (Congress) की सरकार प्रस्ताव लाई थी, उसके मुताबिक नगर निगम में ढाई-ढाई साल का मौका सभी वर्गों को मिल रहा है.


धर्मशाला नगर निगम में कुल 17 वार्ड हैं. मेयर का पद महिला आरक्षित रखा गया है, जबकि डिप्टी मेयर का पद पुरुष के लिए है. वर्तमान में बीजेपी बहुमत में है और ओंकार नैहरिया मेयर हैं. वहीं सर्वचंद डिप्टी मेयर हैं. बीजेपी के 10 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं. इनमें सात बीजेपी की महिला पार्षद और पांच कांग्रेस की महिला पार्षद हैं. तीन बीजेपी के पुरुष पार्षद और दो कांग्रेस के पुरुष पार्षद हैं.


कांग्रेस-बीजेपी के पास ये हैं चेहरा


कांग्रेस के पास पूर्व मेयर रजनी व्यास, सविता कार्की और नीनू शर्मा हैं. वहीं बीजेपी के पास तेजेंद्र कौर, संतोष शर्मा, रेखा देवी, मोनिका पठानिया और राजकुमारी में से एक चेहरा हैं. इसके अलावा डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी के पास ओंकार नैहरिया, अनुज कुमार और सर्वचंद गलोटिया चेहरा हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से अनुराग कुमार और देवेंद्र जग्गी हैं.


निर्दलीय पार्षद सर्वचंद बीजेपी में हुए थे शामिल


मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका है. वार्ड 16 से निर्दलीय जीत कर आए सर्व चंद बीजेपी में शामिल हुए और डिप्टी मेयर बने थे. ऐसे में इस बार सर्व चंद के नाम पर ही मुहर लगती है, तब तो ठीक है लेकिन बीजेपी ने अगर नाम बदला तो सर्वचंद पाला भी बदल सकते हैं. गौरतलब है कि धर्मशाला नगर निगम में ओंकार नेहरिया को निर्विरोध मेयर चुना गया था. वहीं सर्वचंद डिप्टी मेयर निर्वाचित हुए थे.


ये भी पढ़ें- Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बर्फबारी, छह डिग्री तक गिरा शिमला का तापमान