Dharamshala MLA Sudhir Sharma Threatened: हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को विदेश में छिपे एक गैंगस्टर के गुर्गों ने करने की धमकी दी है. विधायक सुधीर शर्मा के पर्सनल स्टाफ को विदेशी नंबर से दो बार कॉल आए, जिसमें विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई. मामले में कांग्रेस के ही एक नेता की संलिप्तता की आशंका जाहिर की जा रही है.
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है और राजनीति में इस तरह की चीजों से बचा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका न तो किसी से निजी द्वेष और न ही कोई व्यावसायिक लड़ाई है. विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि राजनीति में इससे ज्यादा गिरा हुआ स्तर और कोई नहीं हो सकता.
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को धमकी
विधायक के स्टाफ के पास अनजान नंबर से धमकी भरे फोन आए. धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को शिकायत दी है. सुधीर शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके स्टाफ के लोगों को धमकी भरे फोन आए हैं. हालांकि वे सुरक्षा कारणों के चलते उनका नाम जाहिर नहीं करना चाहते. शर्मा ने कहा कि वह खुद तो अनजान नंबर से फोन नहीं उठाते, लेकिन उनके स्टाफ को दो बार लगातार फोन कर धमकी दी गई है.
धमकी भरा फोन आना अचंभे की बात- सुधीर शर्मा
तत्कालीन वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है और यहां इस तरह धमकी भरे फोन आना अचंभे का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस को हर व्यक्ति के पीछे तो नहीं लगाया जा सकता, लेकिन खुद भी उन्हें सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी. बता दें कि विधायक सुधीर शर्मा इससे पहले भी प्रदेश की सियासी हलचल के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: