Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship: धर्मशाला में होगी पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप चैंपियनशिप, दुनिया भर के 120 पैराग्लाइडर्स लेंगे हिस्सा
Dharamshala News: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. यह चैंपियनशिप 13 नवंबर से 17 नवंबर तक होगी. इस चैंपियनशिप में 120 पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे.
![Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship: धर्मशाला में होगी पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप चैंपियनशिप, दुनिया भर के 120 पैराग्लाइडर्स लेंगे हिस्सा Dharamshala Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship 120 paragliders from all over world will participate Ann Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship: धर्मशाला में होगी पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप चैंपियनशिप, दुनिया भर के 120 पैराग्लाइडर्स लेंगे हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/ab5274f2d2475cbbcaa33ef31fd6f2c51697509523622658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship In Dharamshala: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पहचान खूबसूरत पहाड़ियों वाले प्रदेश के रूप में है. बात चाहे तपती गर्मी में राहत लेने की हो या फिर सर्दियों में खूबसूरत बर्फ का नजारा देखने की, जहन में खुद-ब-खुद हिमाचल का ही ध्यान आता है. अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश अब एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Kangra) के मुख्यालय धर्मशाला (Dharamshala) में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप चैंपियनशिप (Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship) का आयोजन होने जा रहा है.
यह चैंपियनशिप 13 नवंबर से 17 नवंबर तक होगी. इस चैंपियनशिप में विश्व भर के करीब 120 पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे. इस चैंपियनशिप का टेक ऑफ पॉइंट पांच हजार फीट की ऊंचाई पर नरवाना में है. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान धर्मशाला के एडवेंचर स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष और विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि हिमाचल विश्व भर में अपने पर्यटन के लिए विख्यात है. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स की भी अपार संभावनाएं हैं. यह पहली बार है, जब इस तरह का बड़ा आयोजन करवाया जा रहा है.
पटरी पर लौटेगा डिरेल हुआ पर्यटन कारोबार
उन्होंने बताया कि धर्मशाला में इस विश्वस्तरीय आयोजन से यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे. साथ ही इससे पैराग्लाइडर्स को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौका मिलेगा. विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडर्स को भी यह साइट खासी पसंद आई है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आपदा की वजह से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह डिरेल हुआ. अब पर्यटन कारोबार को वापस पटरी पर लाने के लिए यह चैंपियनशिप अहम भूमिका अदा करेगी. उन्होंने पर्यटकों से बिना किसी डर हिमाचल का रुख करने की अपील की है.
हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और यहां उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शिमला में भी शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल आयोजित हुआ. इस फ्लाइंग फेस्टिवल में भी देश-विदेश के पैराग्लाइडर्स ने हिस्सा लिया. इस फ्लाइंग फेस्टिवल में इंडियन एयर फोर्स के साथ इंडियन आर्मी के पैराग्लाइडर्स ने भी शामिल हुए. अब धर्मशाला में इस चैंपियनशिप के आयोजन से यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे. धर्मशाला की खूबसूरत धौलाधार की वादियों का दीदार करने के लिए विश्व भर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. ऐसे में यहां इस तरह की चैंपियनशिप की महत्ता और भी ज्यादा हो जाती है.
HP News: हिमाचल में लैंड एक्सटिंक्शन के 22 हजार मामले लंबित, 30 अक्टूबर को लगेगा मुटेशन कोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)