Himachal Pradesh News: देशभर में दीपावली के त्योहार की धूम है. लोग खासतौर पर अपने घरवालों के साथ दिवाली मनाने के लिए घर पहुंचे हुए हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को ही दिल्ली एम्स से स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटे हैं. मुख्यमंत्री शिमला में ही अपने परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे. उन्हें बधाई देने के लिए उनके आधिकारिक आवास पर भी समर्थकों का तांता लगा हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रदेशवासियों के लिए सुख और समृद्धि लेकर आए. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वह सभी के लिए शांतिपूर्ण जीवन की कामना करते हैं. उन्होंने दीपावली के मौके पर प्रदेश को देशभर में नंबर वन बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह चार साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएंगे और आने वाले 10 सालों में हिमाचल प्रदेश देशभर का नंबर वन राज्य बनकर उभरेगा.
शिमला में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे
दिवाली के मौके पर शिमला में पटाखे जलाने का समय रात 8 बजे से रात 10 बजे तक तय किया गया है. इस दौरान शिमला में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति होगी. इन नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नियमों की पालना करवाना स्थानीय थाने के एसएचओ की जिम्मेदारी रहेगी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा के साथ नियमों का पालन करते हुए दीपावली का त्योहार मनाएं.
इसके साथ ही शिमला जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से सुरक्षा के साथ दिवाली का त्योहार मनाने की अपील की गई है. वहीं इमरजेंसी स्थिति में टोल फ्री नंबर भी जारी किए है. इमरजेंसी स्थिति में 112 और 1077 टोल फ्री नंबर भी 24 घंटे एक्टिव रहेगा. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटा जा सके.