HRTC Special Buses In Diwali: हिमाचल पथ परिवहन ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है जिससे लोगों को दिवाली के मौके पर घर पहुंचने में परेशानी न हो. त्योहारी सीजन में बसों में बहुत अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में जो लोग बाहर के राज्यों में काम करते हैं उन्हें हिमाचल आने में काफी परेशानी होती है. दिवाली पर्व को लेकर HRTC 29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली, अंबला और चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न रूटों पर स्पेशल बसें चलाएगा.


हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दीपावली के मौके पर हर साल निगम की ओर से विशेष प्रबंध किए जाते हैं. इस साल भी दीपावली के मौके पर विशेष बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. दीपावली के मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम 100 से ज्यादा स्पेशल बसें चलाएगा. दीपावली से दो दिन पहले 29-30 अक्टूबर को दिल्ली, अंबाला और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए बसें चलाई जाएंगी.


वापस जाने के लिए भी मिलेगी सुविधा
इसी तरह दीपावली के बाद भी स्पेशल बस सुविधा जारी रहेगी. दीपावली के बाद भी स्पेशल बस के जरिए ही लोगों को वापस ले जाने की भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम लोगों की सेवा के लिए काम कर रहा है. दीपावली के मौके पर लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए निगम प्रयासरत है. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की बुकिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है. ऑनलाइन माध्यम के लिए online.hrtchp.com साइट उपलब्ध है.


चंडीगढ़ से इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें


चंडीगढ़-बैजनाथ बस वाया नादौन, ज्वाला जी
चंढीगढ़-बैजनाथ वाया देहरा बनखंडी
चंडीगढ़-पालमपुर वाया थुरल
चंडीगढ़-धर्मशाला वाया देहरा बनखंडी
चंडीगढ़-मंडी वाया भगेड़
चंडीगढ़-कुल्लू वाया भगेड़
चंडीगढ़-सरकाघाट वाया भगेड़
चंडीगढ़-हमीरपुर वाया भगेड़ 2 बस सेवाएं
चंडीगढ़-चंबा वाया तलवाड़ा


दिल्ली से इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें


दिल्ली से पालमपुर वाया सुजानपुर, कोसरी, जस्सलपुर
दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा, कांगड़ा
दिल्ली से बैजनाथ वाया सुजानपुर मनियारा, शिवनगर
दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा कांगड़ा
दिल्ली से पालमपुर वाया नदौन सुजानपुर
दिल्ली से हमीरपुर वाया सलूणी-भोटा
दिल्ली से सरकाघाट वाया बस्सी-पट्टा जाहू
दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा ज्वालाजी
दिल्ली से हमीरपुर
दिल्ली से बैजनाथ वाया देहरा कांगड़ा
दिल्ली से पालमपुर वाया जयसिंहपुर
दिल्ली सरकाघाट वाया बस्सी, पट्टा-जाहू
दिल्ली से पालमपुर वाया नादौन- सुजानपुर
दिल्ली से सरकाघाट वाया ऊना-भोटा-लदरौर-जाहू
दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा-ज्वाला जी
दिल्ली से हमीरपुर वाया धनेटा
दिल्ली से सरकाघाट वाया जाहू
दिल्ली से हमीरपुर वाया सलूणी भोटा
दिल्ली से बैजनाथ वाया देहरा ज्वाला जी
दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा ज्वाला जी
दिल्ली से सुजानपुर वाया नादौन
दिल्ली से पालमपुर
दिल्ली से कांगड़ा वाया सुजानपुर-नादौन
दिल्ली से पालमपुर वाया देहरा कांगड़ा
दिल्ली से कांगड़ा के लिए वाया ऊना-देहरा


ये भी पढ़ें-
'संस्थान खोलने काफी नहीं, सुविधा देना भी जरूरी', शिक्षा के गिरते स्तर पर CM सुक्खू ने फिर जाहिर की चिंता