Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में दशहरे की धूम, 8,054 फीट की ऊंचाई पर CM सुक्खू करेंगे रावण दहन
Dussehra 2024 News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में 8 हजार 054 फीट की ऊंचाई पर हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ दशहरा मनाया जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां रावण दहन करेंगे.
![Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में दशहरे की धूम, 8,054 फीट की ऊंचाई पर CM सुक्खू करेंगे रावण दहन Dussehra 2024 Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu will Ravan Dahan in Jakhoo temple Shimla ANN Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में दशहरे की धूम, 8,054 फीट की ऊंचाई पर CM सुक्खू करेंगे रावण दहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/11/3ff57ba1c68e531c9d46a5a3d68131761728616231991489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Dussehra 2024: बुराई पर अच्छाई का और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा हर साल बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में 8 हजार 054 फीट की ऊंचाई पर हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ दशहरा मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. यहां मुख्यमंत्री शनिवार को शाम 5:20 बजे पहुंचेंगे और 5:50 पर रावण दहन करेंगे. बता दें हर साल की तरह इस साल भी जाखू मंदिर में पुतला बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से मुस्लिम कारीगर आए हैं. ये कारीगर यहां बीते करीब 20 साल से रावण का पुतला बनाने के लिए आ रहे हैं. पुतला बनाने वाले यह कारीगर यहां हिंदू-मुस्लिम एकता का भी संदेश दे रहे हैं.
पुतला बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से आए कारीगर शाहनवाज ने कहा, यहां तेजी से रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला बनाने का काम हो रहा है. शनिवार सुबह तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. कारीगर शाहनवाज ने बताया कि यहां रावण का 45 फीट, मेघनाथ का 40 फीट और कुंभकरण का 35 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया जा रहा है. पुतला दहन से पहले यहां आकर्षक आतिशबाजी होगी, जो लोगों को खूब पसंद आने वाली है.
सुबह चार बजे खुलेगा मंदिर का पट
नवरात्रि से पहले ही जाखू मंदिर को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया था. शनिवार को दशहरे के मौके पर मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खुल जाएंगे. इसके साथ ही यहां पूजा अर्चना होगी और दिनभर राम भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. जाखू मंदिर तक पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टैक्सी का विशेष प्रबंध भी किया है.
दशहरा पर भक्तों के लिए खास इंतजाम
शिमला के जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, 12 अक्टूबर को दशहरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां बड़ी संख्या में भक्त सुबह से ही दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा शाम के वक्त बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए भी पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जब जाखू मंदिर आएं, तो शांति के साथ आएं और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. वहीं जिला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि दशहरे के दौरान सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी. जगह-जगह पर शिमला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और लोगों की मदद करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- शिमला के संजौली में लगाए गए 'सनातन सब्जी वाला' के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)