Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता के साथ भूकंप सुबह 5:17 बजे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में आया. हालांकि इस भूकंप से जान माल के क्षति की सूचना नहीं है.
साल 2022 के अखिरी दिन भी हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी. यह भूकंप के झटके जिला मंडी के नालू में आए थे. यह भूकंप के झटके जमीनी सतह के पांच किलोमीटर भीतर लगे थे. हालांकि राहत की बात यह रही कि भूकंप के झटकों की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
16 नवंबर को भी मंडी में आया था भूकंप
इससे पहले बीते साल 16 नवंबर को भी मंडी और कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 3 दिसंबर को चंबा के चुराह में रात को भूकंप आया था. 16 दिसंबर को भी किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त इस भूकंप की तीव्रता 3.40 मापी गई थी.
क्यों आता है भूकंप?
दुनियाभर के अलग-अलग इलाकों में हर साल छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं. जानकार मानते हैं कि दुनिया भर में हर साल लगभग 20 हजार से ज्यादा बार भूकंप आते हैं. इनमें कुछ तो इतने मामूली होते हैं कि वे सिस्मोग्राफ पर दर्ज भी नहीं हो पाते. कुछ भूकंप इतने शक्तिशाली होते हैं कि भयंकर तबाही मचा देते हैं. भूकंप आने का कारण धरती के भीतर की उथल-पुथल बताई जाती है. एक तथ्य यह भी है कि ये भूकंप के झटके लाखों की संख्या में होते हैं, लेकिन ज्यादातर झटके हल्के होने के कारण उनका पता नहीं लग पता है.