Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान (14 अक्टूबर) पहले हो चुका है. हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे. चुनाव आयोग ने हिमाचल चुनाव के लिए ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल जारी करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

क्या हैं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश


1-एग्जिट पोल मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले से ही नहीं दिखाया जाए जा सकता. एग्जिट पोल मतदान के दिन सुबह 8 से लेकर 5:30 बजे यानी मतदान होने तक नहीं दिखाया जा सकता है.


2- जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान वाले दिन कोई भी एग्जिट पोल के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही एग्जिट/ओपिनियन पोल का प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य के माध्यम से प्रकाशन और प्रचार करने पर भी रोक रहेगी.


3- इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चुनाव से संबंधित कोई भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य सर्वेक्षण के प्रदर्शित करने पर 48 घंटे पहले से रोक रहेगी.


4-एग्जिट पोल दिखाने को लेकर जो दिशा निर्देश हैं उनको नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. ऐसे लोगों को 2 साल की जेल या जुर्माने या फिर दोनों से दंडित किया जाएगा.

मतदान के दिन रहेगी छुट्टी


चुनाव आयोग के तरफ से जारी आदेशों के अनुसार 12 नवंबर को मतदान होने की स्थिति में सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों को सार्वजनिक छुट्टी रहेगा, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.


चुनाव आयोग ने क्या कहा


चुनाव आयोग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इलेक्शन फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे. कोविड की स्थिति अब बड़ी चिंता नहीं, लेकिन एहतियाती कदम जारी रखे जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल एवं छायांकित क्षेत्र व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें, किसकी चल रही हवा? तीन सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे