HP Economic Survey: हिमाचल प्रदेश में पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार, 2022 में आए 1.50 करोड़ से ज्यादा पर्यटक
Himachal Pradesh Tourists Report: हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के दौरान पर्यटन कारोबार खासा प्रभावित हुआ था. स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.
Himachal Pradesh Economic Survey Report: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी (GDP) में पर्यटन का 4.3 फीसदी हिस्सा है. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं. कोरोना (Corona) काल के दौरान लॉकडाउन होने की वजह से पर्यटन कारोबार खासा प्रभावित हुआ था. स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 50 लाख 99 हजार पर्यटक पहुंचे. इनमें 1 करोड़ 50 लाख 70 हजार भारतीय, जबकि सिर्फ 29 हजार विदेशी पर्यटक शामिल हैं. आर्थिक सर्वेक्षण में दिया गया यह आंकड़ा दिसंबर 2022 तक का है.
किस साल में आए कितने पर्यटक?
साल भारतीय विदेशी कुल पर्यटक (लाख में)
2012 156.46 5.00 161.46
2013 147.16 4.14 151.30
2014 159.25 3.90 163.15
2015 171.25 4.06 175.31
2016 179.98 4.53 184.51
2017 191.31 4.71 196.09
2018 160.94 3.56 164.50
2019 168.29 3.83 172.12
2020 31.70 0.43 32.13
2021 56.32 0.05 56.37
2022 150.70 0.29 150.99
पर्यटन राज्य के तौर पर हिमाचल को विकसित करने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है, यहां पर्यटन कारोबार के साथ लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. ऐसे में प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है. हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा को पर्यटन जिला के रूप में विकसित करने की बात कही है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ऐसे अनछुए इलाकों को भी बढ़ावा देने की कोशिश में है, जहां अब तक पर्यटकों की पहुंच नहीं बन सकी है.
ये भी पढ़ें- HP Budget Session 2023: बजट सत्र के तीसरे दिन भी गर्म रहा माहौल, विपक्ष के खिलाफ सत्तापक्ष ने लाया निंदा प्रस्ताव