Himachal Pradesh Economic Survey Report: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) के बजट सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने साल 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में रखा. इस आर्थिक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश के लिए सुखद खबर सामने आई है. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में प्रदेश की जीडीपी (GDP) में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाई गई है. हिमाचल प्रदेश में प्रचलित भावों पर प्रति व्यक्ति आय (Himachal Pradesh Per Capita Income) 2021-22 के 2,01,271 के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में 2,22,227 रहने का अनुमान है. साल 2022-23 में हिमाचल प्रदेश की अनुमानित प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 51,607 से अधिक है.


वहीं बात अगर प्रदेश की जीडीपी की करें तो देश की जीडीपी के मुकाबले प्रदेश की जीडीपी की दर कम है. देश में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर 7 फीसदी है, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह विकास दर 6.4 फीसदी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में जीडीपी प्रचलित भावों पर 1 लाख 95 हजार 404 करोड़ अनुमानित है, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 के अस्थायी अनुमानों के अनुसार 1.76,269 करोड़ रुपये से 19,135 करोड़ रुपये की शुद्ध वृद्धि दर्शाते हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान नोमिनल जीडीपी. में वृद्धि वित्त वर्ष 2021-22 के 135 प्रतिशत की तुलना में 10.9 प्रतिशत अनुमानित है.


क्या कहते हैं यह आंकड़े?


वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य की वास्तविक जीडीपी स्थिर भावों पर 8 हजार 143 करोड़ रुपये से अधिक होगी. राज्य आय के प्रथम अग्रिम अनुमानों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के 7.6 प्रतिशत की तुलना में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि होगी. वित्त वर्ष 2021-22 के 1 लाख 26 हजार 433 करोड़ रुपये के सकल घरेलू उत्पाद के अंतिम अनुमानों की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्थिर भावों पर राज्य की जीडीपी 1.34,576 करोड़ रुपये अनुमानित है. बता दें कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- HP Economic Survey: हिमाचल प्रदेश में पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार, 2022 में आए 1.50 करोड़ से ज्यादा पर्यटक