हिमाचल में कांग्रेस MLA आरएस बाली और CM सुक्खू के करीबी नेता के ठिकानों पर ED रेड, जानें क्या है मामला
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह बाली के ठिकानों पर ईडी ने रेड डाली है. वहीं देहरा से कांग्रेस नेता डॉक्टर राजेश शर्मा के अस्पताल पर भी ईडी की रेड पड़ी है.
Himachal Congress MLA ED Raid: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर ईडी पहुंची. बुधवार (31 जुलाई) की सुबह 'आयुष्मान भारत योजना' के मनी लॉन्ड्रिंग केस के इन्वेस्टिगेशन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक आरएस बाली के साथ-साथ कुछ प्राइवेट अस्पतालों और उनके प्रमोटर्स के यहां छापेमारी की गई.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, ऊना, मंडी और कुल्लू में करीब 19 स्थानों पर सुबह से तलाशी ली जा रही है. वहीं कांगड़ा में फोर्टिस अस्पताल (बाली की कंपनी हिमाचल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित), कांगड़ा में बालाजी अस्पताल और इसके प्रमोटर राजेश शर्मा के आवासों पर भी छापेमारी की जा रही है.
राजेश शर्मा सीएम सुक्खु के करीबी?
अधिकारियों के अनुसार राजेश शर्मा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के करीबी हैं. उन्होंने हाल ही में देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना टिकट सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के लिए छोड़ दिया था. जनवरी 2023 में ऊना जिले में विजिलेंस टीम ने इस मामले में केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में ईडी ने इस केस को टेकओवर किया.
विजिलेंस टीम ने किरण सोनी, ऊना स्थित श्री बांके बिहारी अस्पताल और अन्य के खिलाफ आयुष्मान भारत योजना के फर्जी कार्ड से लाभ लेने का आरोप लगाया था. इसी योजना को लागू करवाने के दौरान एक अस्पताल के चेयरमैन की भूमिका भी सामने आई थी. वहीं ईडी ने आरोप लगाया कि ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए, जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ.
गौरतलब है कि डॉक्टर राजेश शर्मा देहरा से 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जबकि आरएस बाली ने नगरोटा बगवां से चुनाव जीता है. उनके दिवंगत पिता जीएस बाली कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. हाल ही में राजेश शर्मा उपचुनाव में देहरा से कांग्रेस का टिकट ना मिलने पर बागी हो गए थे, लेकिन बाद में सीएम सुक्खू ने उन्हें मना लिया था और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर यहां से चुनाव जीती थीं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 21 पोस्ट कोड के नतीजे जल्द घोषित, CM सुक्खू ने किया 30 हजार पद सृजित करने का दावा