(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MC Shimla Elections: शिक्षा मंत्री बोले- 'कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगाएगी, बीजेपी में गुटबाजी...'
MC Shimla Elections Date: शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. बीजेपी में कितनी गुटबाजी है और चुनाव के इस दौर में पार्टी को किस दौर से गुजरना पड़ रहा है.
Shimla News: दो मई को शिमला नगर निगम के चुनाव हैं. कांग्रेस-बीजेपी ने चुनाव में जीत के लिए पूरी जान झौंक दी है. 30 अप्रैल को नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले दोनों पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. शिमला नगर निगम के चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर ताल ठोक रही हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी शिमला नगर निगम का चुनाव जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साल 2021 में उपचुनाव, 2022 में विधानसभा चुनाव जीता और अब 2023 में कांग्रेस नगर निगम शिमला का चुनाव जीतने जा रही है.
'नेता बदलने में लगी बीजेपी, दम लगाकर लड़ रही कांग्रेस'
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. मंगलवार को कांग्रेस नगर निगम शिमला चुनाव के लिए मेनिफेस्टो भी जारी करेगी. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जहां आठ दिन बाद नगर निगम शिमला के चुनाव हैं, वहां भारतीय जनता पार्टी अपना अध्यक्ष बदलने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरा दम लगा कर चुनाव लड़ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी में कितनी गुटबाजी है और चुनाव के इस दौर में पार्टी को किस दौर से गुजरना पड़ रहा है.
जनता CM सुक्खू के साथ- शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के साथ शिमला की जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बीते चार महीने का कार्यकाल देखा है. जनता समझ रही है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम शिमला में भी विकास के लिए जरूरी है कि जनता कांग्रेस पार्टी के साथ चले.
यह भी पढ़ें: