Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 16 फरवरी को होने जा रही है. यह बैठक शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में सरकार की ओर से डिनोटिफाई किए गए कुछ संस्थानों को दोबारा खोलने पर फैसला लिया जा सकता है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार गुण और दोष के आधार पर शिक्षण संस्थानों की समीक्षा कर रही है. जहां आवश्यकता होगी,वहां संस्थानों को दोबारा शुरू किया जाएगा.


हिमाचल प्रदेश के चुनाव में केवल कुछ मंत्री ही क्यों जीते


शिमला में मीडिया से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले छह महीने के छोटे से अंतराल में जयराम सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ संस्थान खोले. बावजूद इसके केवल कुछ मंत्री ही चुनाव में जीत हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने बिना सोचे-समझे शिक्षण संस्थानों को खोलने का काम किया.


मंत्री ने कहा कि इसकी वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि विभाग से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.जहां जरूरत होगी,वहां संस्थान को दोबारा खोलने का काम किया जाएगा.


शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों पर चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि हायर एजुकेशन में दो हजार और एलिमेंट्री एजुकेशन में 10 हजार पद खाली पड़े हैं. इन पदों पर बैच वाइज और प्रमोशन के माध्यम से भर्तियां होंगी. वहीं,उन्होंने एनटीटी नीति को लेकर भी बयान दिया. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जो पॉलिसी बनाई गई थी,वह विचाराधीन है. कांग्रेस सरकार इस पॉलिसी को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें: कौन हैं सुधीर शर्मा? जिनका आखिरी वक्त में काटा गया कैबिनेट की लिस्ट से नाम