Himachal News: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का तौर-तरीका अब बदलने वाला है. प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अब अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करने वाले है. सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में ये सुविधा मिलने वाली है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का वादा किया था. जिसको अब कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पूरा करने जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से कहा गया है कि अब प्रदेश में चार नहीं बल्कि सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होने वाली है.


पहली कक्षा से ही अंग्रेजी में पढ़ाई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और अन्यों से चर्चा के बाद फैसला लिया गया है. प्रदेश के स्कूलों में अब आगे आने वाले नए सेशन से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जाएगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा स्तर में भी व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है. अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी. इसके साथ ही ड्रेस कोड भी स्कूल स्तर पर लागू करने की घोषणा की गई है.  


सरकार ने 11 महीने में पूरी की 3 गारंटियां
आपको बता दें कि कांग्रेस चुनावी घोषणापत्र में प्रदेश में चार अंग्रेजी स्कूल खोलना 7वीं गारंटी थी. सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद 11 महीने में 3 गारंटियों को पूरा कर दिया है. वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश के शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेशों में भेजा जाएगा. इसके साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटिलिजेंसी पर आधारित होगा. प्रदेश की शिक्षा व्यस्था किस तरह से चलेगी. प्रदेश में शिक्षा का स्तर कैसा होगा इसकी समीक्षा करने के बाद विद्या समीक्षा केंद्र डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटिलिजेंसी की मदद से शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया जाएगा. ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके. सीएम ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षा क्षेत्र में आधुनिकता का समावेश जरूरी है.  


यह भी पढ़ें: HP Weather Update: हिमाचल में 27 नवंबर से फिर करवट लेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में होगी बर्फबारी