Himachal News: चुनाव आयोग का आज हिमाचल दौरा, विधानसभा चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे गुरुवार को हिमाचल की तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. वहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
Election Commission: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. ऐसे में चुनाव आयोग की टीम प्रदेश में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे गुरुवार से तीन दिवसीय दौरा करेंगे. वहां वे राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान राज्य में चुनाव के लिए होने वाली तैयारियों की समीक्षा की जाएगी ताकि मतदान सुचारू तरीके से हो पाए.
जनवरी में खत्म होगा कार्यकाल
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होने वाला है. चुनाव प्राधिकरण छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव का आयोजन कर सकती है. चुनावों की घोषणा से पहले संबंधित राज्य में चुनाव आयोग की टीम का दौरा सामान्य बात है. साल 2017 में हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव हुआ था.
आप की तैयारी तेज
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इसमें फतेहपुर विधानसभा सीट से डॉ राजन सुशांत को, नगरौटा से उमाकांत डोगरा को, लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपरा और श्री पोंटा साहिब से मनीष ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी जारी है. बता दें कि इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं.
कांग्रेस ने किया वादा
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वहां भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पूरी तरह अध्ययन के बाद राज्य में कर्मचारियों के लिए ओपीएस को दुबारा लागू करने का फैसला मानवीय आधार पर किया.