Himachal Pradesh Politics: जल्द हो सकते हैं नगर निगम शिमला के चुनाव, 31 जनवरी तक वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश
Shimla Politics: नगर निगम का कार्यकाल 18 जून को खत्म हो चुका है.फिलहाल जिला शिमला के उपायुक्त निगम के प्रशासक हैं. चुनाव से पहले शहरी विकास विभाग ने शिमला नगर निगम के वार्डों का पुनर्सीमांकन किया था.
![Himachal Pradesh Politics: जल्द हो सकते हैं नगर निगम शिमला के चुनाव, 31 जनवरी तक वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश Election of Shimla Municipal Corporation will be held soon instructions to prepare voter list by 31 January ANN Himachal Pradesh Politics: जल्द हो सकते हैं नगर निगम शिमला के चुनाव, 31 जनवरी तक वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/06378838c90024b7681e8778d3cf54b41671779042668271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिमला: नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर फिर तैयारियां फिर शुरू हो चुकी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शिमला के पांच वॉर्ड में वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने कहा है कि समरहिल, बालूगंज, टूटीकंडी, नाभा और फागली वॉर्ड की मतदाता सूची 31 जनवरी तक तैयार की जाए. इसका काम जिला प्रशासन 26 दिसंबर से ही शुरू कर देगा.गौरतलब है कि नगर निगम शिमला का मामला कोर्ट में होने की वजह से पांच वॉर्ड की वोटर लिस्ट का काम बीच में ही रुक गया था.नाभा वॉर्ड की निवर्तमान पार्षद सिम्मी नंदा ने नगर निगम पुनर्सीमांकन को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
नगर निगम शिमला चुनाव की तैयारियां शुरू
मौजूदा नगर निगम का कार्यकाल 18 जून को खत्म हो चुका है.फिलहाल जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी निगम के प्रशासक हैं.नगर निगम चुनाव से पहले शहरी विकास विभाग ने शिमला नगर निगम के वार्डों का पुनर्सीमांकन किया.इसमें वार्डों की संख्या 36 से बढ़ाकर 41 की गई.पुनर्सीमांकन के विरोध में नाभा बोर्ड की निवर्तमान पार्षद सिम्मी नंदा और समरहिल के पूर्व पार्षद राजीव ठाकुर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन को याचिकाकर्ताओं की आपत्ति सुनने के लिए कहा था. छह दिसंबर को हाई कोर्ट के आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया.इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव के लिए काम फिर शुरू कर दिया है.
मार्च में हो सकते हैं नगर निगम शिमला के चुनाव
नगर निगम शिमला चुनाव में पहले ही छह महीने से ज्यादा की देरी हो चुकी है. 31 जनवरी को मतदाता सूची का काम पूरा होने के बाद नगर निगम शिमला चुनाव में तेजी आएगी.संभावना है कि यह चुनाव मार्च में होंगे.फरवरी में शिमला में बर्फबारी की आशंका के चलते चुनाव का होना मुश्किल है.ऐसे में चुनाव मार्च के महीने तक टाले जा सकते हैं.हालांकि यह राज्य चुनाव आयोग ही स्पष्ट करेगा कि चुनाव कब तक होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)