Jairam Thakur On Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जयराम ठाकुर मंडी (Mandi) दौरे पर हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री का एक अलग ही रूप देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता संवैधानिक पद पर न होने के बावजूद सरकारी संस्थानों का उद्घाटन कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि यह सब सहा नहीं जाएगा. उन्होंने अपने अंदाज में तल्खी दिखाते हुए कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly constituency) के साथ अन्य इलाकों में कांग्रेस के कार्यकर्ता जो गलत हरकतें कर रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि वे पांच साल तक सीधे रहे, लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि टेढ़े होने की जरूरत है. जयराम ठाकुर ने भविष्य में सख्त अंदाज में आगे बढ़ने की भी चेतावनी दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री सहजता और शालीनता के साथ काम किया. कभी वे बदले की भावना से प्रेरित नहीं रहे.
'गलत बयानबाजी करने वाले कर्मचारियों की बन रही लिस्ट'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुछ अधिकारी लगातार उनके खिलाफ बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब सही नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे अधिकारियों को अपनी खलड़ी में रहना चाहिए और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कर्मचारी नेता उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. कुछ सरकारी कर्मचारी गाली देने का काम कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के दावे किए जा रहे हैं. सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. सत्ता में आने से पहले जो जनता को गारंटी दी गई थी, वह अब पूरी ही नहीं हो पा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र से अधिकारियों और कर्मचारियों को बदले की भावना से ट्रांसफर किया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने तो 80 खरीदी दिव्यांग कर्मचारी को भी ट्रांसफर कर दिया, जिसे बाद में कोर्ट से जाकर राहत लेनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में अब नकल करना पड़ेगा मंहगा, तीन साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा