Himachal News: बेटी की जन्मदिन पर पिता ने दिया अनोखा तोहफा, खरीद डाली चांद पर जमीन
Father Gifts Land on Moon: हिमाचल के जिला हमीरपुर में एक पिता ने अपनी बेटी को दिलचस्प तोहफा दिया. बेटी के 18वें जन्मदिन पर पिता अमित शर्मा ने बेटी तनीषा शर्मा को चांद पर जमीन खरीद कर तोहफे में दी.
Land on Moon: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के एडवोकेट अमित शर्मा अपनी बेटी को जन्मदिन में तोहफा देने के लिए सुर्खियों में हैं. एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बेटी तनीषा शर्मा के जन्मदिन के मौके पर उसे चांद में जमीन खरीद कर दे दी. कहते हैं कि पिता के लिए बेटियां अनमोल होती हैं और एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बेटी को अनोखा तोहफा देकर इसे साबित भी कर दिया है. अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिन के मौके पर मरणोपरांत अंगदान करने का पैसा भी ले चुके हैं. वे खुद अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं.
तोहफा पाकर बेटी बेहद खुश
एडवोकेट अमित शर्मा ने चांद पर आठ कनाल जमीन खरीदी है. खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस एंजेलिस की इंटरनेशनल लूनर लैंडर अथॉरिटी की तरफ से अमित शर्मा को मिल गए हैं. अमित शर्मा की बेटी तनीषा चंडीगढ़ में 12वीं कक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रही है. बेटी तनीषा यह अनूठा तोहफा पाकर बेहद खुश है. बता दें कि, लॉस एंजेलिस की इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी चांद पर सोसाइटी बरसाने के इरादे से जमीन बेच रही हैं. अथॉरिटी को बकायदा कई देशों पर चांद बेचने के अधिकृत किया गया है. भारत के साथ अन्य देशों में भी अथॉरिटी चांद पर जमीन बेच रही है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से भी कई लोग चांद पर जमीन खरीद चुके हैं.
पिता अमित शर्मा की प्रतिक्रिया
बेटी के 18वें जन्मदिन के मौके पर चांद पर जमीन तोहफे में देने वाले पिता अमित शर्मा ने बताया कि, उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उसे यह तोहफा दिया है. हालांकि चांद पर इस जमीन का दाम बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन तभी भी वो चाहते थे कि उनकी बेटी को यह तोहफा ताउम्र याद रहे. अमित शर्मा ने बताया कि चांद पर जमीन लेना ज्यादा महंगा तो नहीं है, लेकिन इसकी प्रक्रिया बेहद लंबी है. उनके पास अब चांद पर जमीन खरीद के डॉक्यूमेंट आ चुके हैं. एडवोकेट अमित शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी को अब पिता की ओर से मिला यह खास तोहफा जीवन भर याद रहेगा.
ये भी पढ़ें: SPU Mandi: 10 महीने पहले हुई JOA-IT परीक्षा का अब तक नहीं निकला रिजल्ट, परेशान हो रहे बेरोजगार युवा