Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के रोहड़ू इलाके में आगजनी की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रात के वक्त एक मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसमें 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. आग की इस घटना में छह अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए. दो घायलों को इलाज के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (Indira Gandhi Medical College Shimla) में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य तीन लोगों का इलाज रोहड़ू के सिविल हॉस्पिटल (Rohru Civil Hospital) में चल रहा है.


देर रात 11:30 बजे लगी आग


रोहड़ू के डीएसपी चमन लाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11:30 बजे टोडसा निवासी सोहन लाल के घर में आग लग गई. इस भयंकर आग में उनके 12 वर्षीय बेटे पवन की दम घुटने की वजह से मौत हो गई. वहीं, 6 और लोग आगजनी की इस वारदात में घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन की ओर से पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है.


शॉर्ट सर्किट की वजह से पेश आया हादसा


अब तक की जानकारी के मुताबिक, सोहन लाल के दो मंजिला लकड़ी के मकान में सात लोग मकान की ऊपरी मंजिल में सो रहे थे. तभी अचानक मकान में आग लग गई.  घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गई. मकान लकड़ी का बना होने की वजह से आग तेजी फैल गई. लिहाजा, इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई. प्रशासन पीड़ितों को फौरी राहत देने में जुटा हुआ है.


ये भी पढ़ेंः 5G in Himachal: हिमाचल में 5G सेवा की शुरुआत, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को याद आए पूर्व संचार मंत्री पंडित सुखराम