Shimla: पहली बार आम जनता के लिए खुलेगा 173 साल पुराना शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास, यहां से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Shimla News: राष्ट्रपति निवास के भ्रमण के लिए 15 अप्रैल 2023 से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित राष्ट्रपति निवास (Presidential Residence) 23 अप्रैल से आम जनता के लिए खुल जाएगा. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति निवास को आम जनता भी देख सकेगी. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हिमाचल दौरे पर आ रही हैं. वे इस दौरान राष्ट्रपति निवास रिट्रीट मशोबरा में रहेंगी. यहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति निवास को आम जनता के लिए खोले जाने की आधिकारिक घोषणा करेंगी. भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये शुल्क रहेगा.
राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने मशोबरा में इस संबंध में बैठक की. इससे पहले नई दिल्ली और हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निवास का आम लोग दीदार करते हैं. यह पहली बार है जब शिमला राष्ट्रपति निवास भी आम जनता के लिए खुलेगा. राष्ट्रपति निवास के भ्रमण के लिए आप लोग 15 अप्रैल 2023 से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
आम जनता देख सकेगी राष्ट्रपति से जुड़ी चीजें
राष्ट्रपति निवास में आम जनता राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी स्मृतियां, डाइनिंग हॉल और अन्य कलाकृतियां निहार सकेंगे. इसके अलावा बगीचे, टयूलिप गार्डन और सजावटी फूल भवन की सुंदरता को भी आम जनता देख सकेगी. इससे पहले राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और हैदराबाद को आम जनता के लिए खोला गया है. वहां भी भारी संख्या में लोग राष्ट्रपति निवास का दीदार करने के लिए आते हैं. अब पहाड़ों में देवदार के पेड़ों के बीच बने इस राष्ट्रपति निवास को भी आम जनता नजदीक से देख सकेगी. दरअसल, राष्ट्रपति निवास में पर्यटकों की सुविधा के लिए क्लॉक रूम, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प, कैफे, स्मारिका कक्ष, विश्राम स्थल, गाइड सहित प्राथमिक उपचार सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें-